मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा, कक्षा एक से 8 तक के छात्रों को प्रमोट किया गया है. 12वी कक्षा की कुछ परीक्षाएं बाकी हैं, इसे देखते हुए कॉपियों की जांच की लगातार कोशिश जारी है. बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है. पाठ्यपुस्तकें भी पहुंचाना शुरू कर दिया. अब राज्यों के हाथ में है कि वे पुस्तकों की दुकानें कैसे खोलें, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पुस्तकों की बिक्री शुरू हो.
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने रविवार को ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर भावी परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बच्चों और उनके अभिभावकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस मुश्किल हालात में स्कूल बंद हैं लेकिन ऑनलाइन क्लासेज चल रहे हैं. बच्चे इसका भरपूर फायदा उठा सकते हैं.
ये भी पढ़े कोटा से ट्रेन के माध्यम से रांची पहुंचे पूर्वी सिंहभूम के छात्र-छात्राएं पहुंचे जमशेदपुर
मानव संसाधन मंत्री ने कहा, अभिभावकों के लिए शैक्षणकि कैलेंडर जारी किया गया है. अभिभावक किस तरह ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं, उन्हें देखना चाहिए. ऑनलाइन कैलेंडर का फायदा यह है कि स्कूल बंद हैं तो उन्हें नहीं लगेगा कि उनका बच्चा नहीं पढ़ सकेगा. निशंका ने कहा, एनसीआरटी ने वैकल्पिक पाठ्यक्रम जारी किया है. उच्च शिक्षा का भी कैलेंडर जारी किया है. जिन क्षेत्रों में क्लास शुरू नहीं होता है, उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू कर दी गई है. जहां परीक्षाएं पूरी नहीं हो पाई हैं, उनके लिए भी व्यवस्था की गई है. जिन छात्रों के हाईस्कूल पेपर रह गए हैं, जैसे ही स्थिति ठीक होगी, परीक्षा की घोषणा कर दी जाएगी. कॉपी जांच भी शुरू कर दी जाएगी, जो बाकी रह गई है.
ये भी पढ़े BREAKING: झारखण्ड में कोई राहत नहीं, जारी रहेगा लॉकडाउन
मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा, कक्षा एक से 8 तक के छात्रों को प्रमोट किया गया है. 12वी कक्षा की कुछ परीक्षाएं बाकी हैं, इसे देखते हुए कॉपियों की जांच की लगातार कोशिश जारी है. बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है. पाठ्यपुस्तकें भी पहुंचाना शुरू कर दिया. अब राज्यों के हाथ में है कि वे पुस्तकों की दुकानें कैसे खोलें, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पुस्तकों की बिक्री शुरू हो.
ये भी पढ़े ट्रेलर की चपेट में आने से 4 की मौत, 3 जख्मी; घरों से बाहर निकले लोग भीड़ जुटाकर आपस में बात कर रहे थे
निशंंक ने कहा, मौजूदा हालात पर मैंने सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों से बात की है. छात्रों से कहना चाहता हूं कि परेशान न हों, ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं, जैसे ही स्थिति बेहतर होगी, उन्हें वापस बुलाया जाएगा ताकि वे आगे की तैयारी कर सकें. अभी जरूरी है कि जल्दी से जल्दी कॉपियों की जांच कराई जाए और छात्रों के रिजल्ट घोषित किए जाएं.