देश की तीसरी रक्षा और राज्य की एकमात्र रक्षाशक्ति यूनिवर्सिटी में साल 2022 में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एडमिशन को लेकर तमाम जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर दे दी गयी है. एडमिशन को इच्छुक स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://jrsuranchi.com/NoticeImages/Advertisement%20Notice%202022.pdf से डिटेल्स ले सकते हैं. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 30 जुलाई एडमिशन के लिए एप्लीकेशन दिये जा सकते हैं.
डिप्लोमा से मास्टर तक के हैं आठ कोर्स
झारखंड रक्षाशक्ति यूनिवर्सिटी में डिप्लोमा से लेकर मास्टर डिग्री तक के आठ विभिन्न कोर्स कराये जाते हैं. जहां एडमिशन लिए जा सकते हैं. इन सभी कोर्सेस में मेरिट के आधार पर तैयार एडमिशन लिस्ट से उम्मीदवारों का चयन नामांकन के लिए किया जाएगा. दिये गये नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस विश्वविद्यालय से डिप्लोमा/डिग्री कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को झारखंड पुलिस बल की नियुक्ति में वैटेज दिया जायेगा.