रांची: कोरोना वायरस को लेकर राज्य की महिलाओं में अंधविश्वास बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को कोरोना को लेकर धनबाद शहर के भूदा स्थित रानी रोड, हाउसिंग कॉलोनी के डोमपाड़ा, रांची के नामकुम और टाटीसिल्वे, जमशेदपुर के बागबेड़ा कॉलोनी में बड़ी संख्या में महिलाएं खाली मैदान में जुटीं। इस दौरान महिलाओं ने लौंग, फूल और लड्डू से ‘कोरोना माई’ की पूजा की। इस दौरान महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई। इससे पहले गढ़वा के मेराल में भी मंगलवार को कई गांवों की महिलाओं ने अफवाह के चक्कर में ‘कोरोना माई’ की पूजा की थी। सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखने वाली महिलाओं का ये अंधविश्वास उनके साथ उनके परिवार को भी खतरे में डाल सकता है।
Add A Comment