रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के बरगवां में एयरटेल के वेयर हाउस में भीषण आग लगी है। आग इतनी तेज थी गोदाम जलकर राख हो गया है। गोदाम में रखे 50 करोड़ से अधिक का सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया। आग कैसे लगी इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल पायी है, हालांकि शुरुआती जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।
सुरक्षा के लिए तीन गार्ड थे तैनात
गोदाम में तैनात तीन गार्ड ने अचानक वेयरहाउस से धुंधा निकलता देखा। तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी गयी। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गयी। तुरंत फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी तेज थी कि इस पर काबू पाना आसान नहीं था. एक के बाद एक लगभग 12 दमकल पहुंचे और कई घंटों के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। आग इतनी तेजी से फैल गयी थी कि पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया । आग ज्यादा ना फैले इसके लिए जेसीबी का भी इस्तेमाल किया गया। गोदाम का सारा सामान एवं गोदाम क्षतिग्रस्त हो गया है।
गोदाम में नहीं थे फायर सेफ्टी के इंतजाम
आग लगने के बाद इसे समय रहते इसलिए भी नियंत्रित नही्ं किया जा सका क्योंकि गोदाम में आग लगने के बाद अपनाये जाने वाले सुरक्षा उपकरण मौजूद नहीं थे। फायर सेफ्टी की उचित व्यवस्था नहीं थी। गोदाम में पानी की भी व्यवस्था नहीं थी। व्यवस्था होने से समय रहते आग पर काबू पाया जा सकता था.
करोंड़ों का सामान जलकर राख
फायर ब्रिगेड की टीम सुबह लगभग 5 बजे पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। कर्मियों ने पुलिस को भी इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस की टीम ने भी जांच शुरू कर दी है। वेयरहाउस में रखे करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया। यहां मोबाइल टावर के सैकड़ों रोल कैसिंग वायर, महंगी मशीन, माइक्रो वेव एंटिना, जीएसएम एंटिना सहित कई कीमती सामान थे। अब पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। सुरक्षा में तैनात गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है, साथ ही कई कर्मचारियों से भी पुलिस ने बात की है। इस वेयरहाउस से पूरे झारखंड में माल सप्लाई होता था।झारखंड के लगभग सभी जिलों में इसी जगह से सप्लाई होने वाला सामान रखा था। ।