रांची : कोरोना अब झारखंड में कहर मचाने लगा है. कोरोना की जद में राज्य के बहुत सारे सरकारी दफ्तर आ चुका है. लगातार पुलिसकर्मी से लेकर नर्स-डॉक्टर संक्रमित मिल रहे हैं. सूबे में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. रविवार को पारस अस्पताल में भर्ती जैप-2 के एक सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत हो गई.
उन्हें 20 जुलाई को पारस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने उनके आश्रितों को 50 लाख मुआवजा के रूप में देने की मांग की है. पुलिस एसोसिएशन का कहना है कि परिवार को 50 लाख मुआवजा या फिर उग्रवादी हिंसा में शहीद होने वाले जवानों को जो लाभ मिलता है, वही लाभ कोरोना वारियर्स के मतृक जवान के परिवार को मिले.