रांची: लगातार हो रहे प्लाज़्मा की कमी को देखते हुए टीम प्रन्यास जो कि झारखंड में हेल्थ केयर के दिशा में काम कर रही है ने एक काफी सराहनीय पहल की और प्लाज़्मा डोनेशन को बढ़ाने के लिए एक टाइटर कैंप का आयोजन किया जिसमें रिम्स के काफी सीनियर चिकित्सकों, जूनियर डॉक्टर, रिम्स के स्टाफ, एवं सिटी हॉस्पिटल रांची के टीम ने भाग लिया और ऐसे लोग जो Covid-19 के दौरान पॉजिटिव हो गए थे उन्होंने आकर अपना खुशी खुशी सैंपल दिया एवं इस नेक कार्य के लिए टीम प्रन्यास को काफी सराहा !
टीम प्रन्यास के फाउंडर डाक्टर चन्द्र भूषण ने बताया कि इस टीम के सचिव सुजीत तिवारी, समाजसेवी रश्मी पिंगवा और अभिषेक कुमार हमेशा झारखण्ड के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए काम करते रहते हैं जिससे राज्य के गरीब से गरीब लोगों को मुफ्त में बेहतर सुविधाएं मिल सकें!
इसके अलावा आज के इस कार्यक्रम में डॉक्टर आराधना, पायल, संतोष सोनी एवं रिम्स ब्लड बैंक ने काफी सहायता की एवम् आगे भी ऐसे कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आश्वासन दिया!
Contact: team PRANYAS 8409588990,9835542671, 7004417614,9471710726