रांची: हॉस्पिटल्स में ऑक्सीजन की आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए झारखंड सरकार ने संजीवनी वाहन लांच किया है. जल्द ही यह सेवा धनबाद और जमशेदपुर में भी शुरू की जायेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को अपने आवासीय कार्यालय से इस सेवा की शुरुआत की.
बताया गया है कि अगर किसी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सप्लाई में कोई परेशानी होती है, तो संजीवनी वाहन सूचना पाते ही वहां पहुंचेगा. इस वाहन में ऑक्सीजन का बड़ा टैंकर रखा गया है. इसके जरिए हॉस्पिटल में आपात स्थिति में ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू की जायेगी. संजीवनी वाहन जीपीएस सुविधा से लैस हैं.
बता दें कि एक दिन पहले झारखंड हाइकोर्ट ने रांची सदर अस्पताल की कुव्यवस्था पर सुनवाई करते कहा था कि दुनिया के किसी भी देश से क्यों न लाना पड़े, पर सदर अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने पांच सौ बेड वाले सदर अस्पताल का संचालन पूर्ण क्षमता के साथ किये जाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए यह बात कही थी. माना जा रहा है कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है.