रांची- जमशेदपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार को सड़क हादसा हुआ। सरायकेला-खरसावां जिले के चौका में दुलमी घाटी के पास ट्रेलर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का काफिला रास्ते से गुजर रहा था। घायलों को सड़क पर पड़े हुए देखकर वह अपने वाहन से नीचे उतरे। घायलों की मदद की। एंबुलेंस बुलाकर सबको इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भिजवाया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय थाने के गश्ती दल को मामला दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया।
अब तक युवकों की पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम इन तीनों घायलों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। बताया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। इसी दौरान दूसरी तरह से आ रही ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।