रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘नौकरी के बदले जमीन घोटाला’ मामले में मनी लाउंडरिंग की जांच के सिलसिले में झारखंड की राजधानी रांची में भी छापेमारी की. राजधानी रांची के कांटाटोली स्थित मंगल टावर के पीछे एक और टावर है, जिसमें एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के दफ्तर में ईडी की टीम ने छापेमारी की. बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया गया था. बताया जा रहा है कि सीए अजॉय कुमार की कंपनी एसके नायक एंड कंपनी में छापेमारी की गयी.
ईडी की टीम ने रांची के अलावा बिहार के शहरों एवं कई अन्य जगहों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की. छापेमारी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की तीन बेटियों और राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के परिसरों में की गयी. पटना के फुलवारीशरीफ के अलावा दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), रांची और मुंबई में लालू प्रसाद की बेटियों रागिनी यादव, चंदा यादव और हेमा यादव और राजद के पूर्व विधायक अबू दोजाना से जुड़े परिसरों में छापे मारे गये.