झारखंड की राजधानी रांची में जी-20 की बैठक दो मार्च को होने वाली है। इस बैठक को लेकर लंबे समय से तैयारी की जा रही है। जी-20 के 60 डेलीगेट इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। इस बैठक को लेकर शहर के साफ- सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सड़क के किनारे लगने वाले ठेलों को भी बंद कर दिया गया है।
सभी डेलीगेट एक मार्च को रांची पहुंचेंगे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उन्हें हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, कडरू और पंजाबी हिंदू बिरादरी भवन होते हुए होटल रेडिशन ब्लू और होटल बीएनआर चाणक्या ले जाया जायेगा। इस बैठक के दौरान ट्रैफिक व्यस्था पर असर पड़ सकता है। अहम रास्तों पर मेहमानों के लिए ट्रैफिक रोका जा सकता है। डेलीगेट की सुरक्षा के मद्देनजर इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है। सड़क के किनारे, ऊंचे भवनों पर शस्त्रधारी पुलिस बलों की तैनाती की जानी है। सभी डेलीगेट को हाई सिक्योरिटी में एयरपोर्ट से होटल तक पहुंचाया जायेगा। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय के स्तर से रांची पुलिस को एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर और एसआइ के अलावा बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जायेंगे।