रांची: झारखंड में कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है. लॉकडाउन को लेकर रांची में चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात है. लेकिन लॉकडाउन के दौरान भी अपराध की घटनाएं करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
रांची डोरंडा इलाके में रास्ते के विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई. झड़प के दौरान सात से आठ राउंड फायरिंग भी की गई. गोलीबारी की घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं.गोलीबारी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की टीम मौके पर पहुंची है. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया है.
गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर कई थाना की पुलिस और पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचे हुए हैं पुलिस ने मौके से गोली का साथ खोखा बरामद किया है.वहीं भारी संख्या में पुलिस बल पहुँची हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार मेकॉन सेटेलाइट गेट के पास स्थित संजय स्वीट के मालिक संजय और वहां के स्थानीय निवासी चितरंजन, निर्भय व रवि रंजन नामक व्यक्तियों में रास्ते को लेकर विवाद था.इसी को लेकर शुक्रवार की शाम विवाद हुआ था. इसी दौरान शनिवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक गुट ने गोलीबारी शुरू कर दी।जिसमें तीन से चार लोग घायल हो गए हैं. चितरंजन,निर्भय और रवि रंजन पर गोलीबारी करने का आरोप है. चितरंजन, निर्भय और रवि रंजन फिल्टर पानी के कारोबार से जुड़े हैं. वहीं गुस्साए लोगों ने करीब एक दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ की है.
इधर गोलीबारी की घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर जमकर तोड़फोड़ की है।जिसके बाद पुलिस ने मौके पर लाठीचार्ज कर लोगों को भगाया. घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. मौके पर कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है.पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. चितरंजन और सूर्योदय को गिरफ्तार किया है.