रांची: राजधानी रांची में अब कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए महत्वपूर्ण रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं होगी। हैदराबाद से रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक खेप आ गई है। रेमडेसिविर इंजेक्शन की यह खेप रांची एयरपोर्ट पर सोमवार को इंडिगो के विमान से उतारी गई। इसके बाद इस इंजेक्शन की खेप को सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया। इस खेप में 96 वाइल्स रेमडेसिविर इंजेक्शन आया है।
रांची एयरपोर्ट पहुंचे नौ ऑक्सीजन टैंकर
वायु सेना के सी-17 विमान से दिल्ली के हिंडन एयरपोर्ट से नौ ऑक्सीजन टैंकर राजधानी रांची पहुंचे हैं। सभी ऑक्सीजन टैंकरों को रांची एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा बोकारो ले जाया गया है। अब यह ऑक्सीजन टैंकर बोकारो से ऑक्सीजन भरने के बाद ट्रेन के जरिए दिल्ली ले जाए जाएंगे।