रांची : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 2 की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही राज्य में इसका असर दिखने लगा है. रांची में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सड़को पर उतर फ्लैग मार्च करते नज़र आये. रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर पुलिस की तैनाती की गयी है. अल्बर्ट एक्का चौक से विभिन्न रूटों में फ्लैग मार्च किया गया. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रांची पुलिस की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी हैं. रांची के मेन रोड में फ्लैग मार्च किया गया.
सरकार से जारी दिशानिर्देश का पूरी तरह पालन हो सके, इसके लिए पर्याप्त संख्या में जवानों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. रांची पुलिस के जवान व पदाधिकारी भी तैयार हैं.अब पुलिस-प्रशासन के अधिकारी एक साथ कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जारी दिशा-निर्देश से आम लोगों को लाउड स्पीकर के माध्यम से जागरूक भी कर रहे हैं. निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज होगी.
रांची जिले भर में अतिरिक्त तीन हजार जवानों की तैनाती की गयी है. जबकि मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं. जिला बल के अलावा जैप जवानों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. बेवजह घरों से निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नियमित तौर पर चेकिंग अभियान भी चलेगा.