रांची: विधायक कैश कांड में कांग्रेस के निलंबित विधायक राजेश कच्छप मंगलवार को ईडी कार्यालय पहुंचे । विधायकों के खरीद-फरोख्त के मामले पर ईडी ने उनसे लंबी पूछताछ की । राजेश कच्छप ईडी द्वारा दोबारा तलब किए जाने पर मंगलवार को लगभग सवा ग्यारह बजे के आसपास क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे । पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होने कहा कि वे ईडी के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे । गौरतलब है कि इसी मामले में सोमवार को ईडी ने कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी से भी लगभग दस घंटे से अधिक पूछताछ किया था। राजेश कच्छप के वकील ने बताया कि ईडी ने जो भी दस्तावेज मांगे थे, उसके साथ विधायक हाजिर हुए हैं। उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा पूछताछ में ईडी को पूर्ण सहयोग किया जा रहा है ।
Add A Comment