राज्यकर्मियों के लिए बड़ी खबर है। राज्य में 19,3000 कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिलने वाला है। डीए 34 से बढ़कर अब 38% हो जायेगा।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पस्ताव को मंजूरी दे दी है।वित्त विभाग ने कैबिनेट की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा है।
10 अक्टूबर की कैबिनेट में फैसला संभव
10 अक्तूबर को होनेवाली कैबिनेट की बैठक बेहद अहम है।इस बैठक में प्रस्ताव रखा जायेगा। राज्य सरकार एक जुलाई 2022 की तिथि से डीए बढ़ायेगी।डीए बढ़ने से सरकार पर 42 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।डीए बढ़ने पर कर्मियों के वेतन में 500 से लेकर 9500 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।कर्मचारी लंबे समय से सरकार के इस फैसले का इंतजार कर रहे थे।
पेंशनर को राहत नहीं
इस वक्त सिर्फ कर्मचारियों के डीए पर फैसला लेने की चर्चा है, सूत्रों की मानें तो अबतक सरकार ने पेंशनर के डीए पर फैसला नहीं लिया है।इसके पीछे वजह बतायी गयी है कि सरकार के पास अपडेट डाटा नहीं है।राज्य में इस समय 135000 पेंशनर हैं।बताया गया कि डाटा अपडेट होते ही पेंशनर के डीए पर भी फैसला लिया जायेगा।
दिवाली छठ से पहले मिलेगी कर्मचारियों को बड़ी खबर
कई राज्य हैं जिन्होंने दिवाली से पहले राज्य के कर्मचारियों का डीए बढ़ाने का फैसला लिया है।झारखंड भी अपने कर्मचारियों के डीए बढ़ा रहा है।दिवाली, छठ के मद्देनजर यह फैसला राज्य के कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर है।इसका लाभ सातवां वेतनमान प्राप्त सभी कार्यरत सरकारी व राज्यकर्मियों को मिलेगा।पेंशनर के डीए में बढ़ोतरी को लेकर अबतक कोई खबर नहीं है इसे लेकर वरिष्ठ नागरिकों में थोड़ी निराशा है लेकिन उम्मीद जतायी जा रही है कि सरकार जल्द ही डाटा अपडेट करने के बाद इस पर फैसला लेगी।