रामगढ़। रामगढ़ के चुटुपालू घाटी में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। घाटी में ट्रेलर अनियंत्रित होकर बाइक सवार को कुचल दिया और इसके बाद एक हाइवा से टकराते हुए खाई में जा गिरा। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और दस से अधिक गंभीर रूप से घायल हैं। ट्रेलर में एक दर्जन मजदूर सवार थे। ट्रेलर जमशेदपुर से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जा रहा था। घायलों में 10 की हालत गंभीर है। उन्हें रिम्स रेफर किया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य में जुटी है।
सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छह गंभीर को भेजा रिम्स
नेशनल हाइवे के चुटुपालू घाटी के ललकी घाटी माेड़ के पास रविवार को भीषण हादसा हुआ। जमशेदपुर से यूपी जा रहा एक स्पंज डस्ट लदा ट्रेलर (पीबी13एडब्लू-5888) का ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर ट्रेलर बाइक (जेएच24बी-3187) सवार को रौंदते हुए सड़क किनारे खड़े मोरम-मिट्टी लदे एक हाइवा (जेएच02एपी8914) से टकराते हुए खाई में गिर गया। इससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रेलर चालक की केबिन में दबकर मौत हो गई। ट्रेलर पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एनएचएआइ के एंबुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। यहां प्राथमिक उपचार के बाद छह लोगों को गंभीर हालत में रिम्स भेजा गया। दो-तीन घायलों की हालत चिंताजनक बताई गई है। बताया गया कि जमशेदपुर से कुल 14 मजदूर ट्रेलर में सवार होकर मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) जा रहा थे। सभी मजदूर ट्रेलर चालक को तीन-तीन हजार रुपये देकर मुजफ्फरनगर जाने के लिए सवार हुए थे। दिन के 12.30 बजे तक दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर में दो मृतकों की लाश फंसी हुई है। पुलिस दो क्रेन के सहारे शवाें को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। घटनास्थल पर रामगढ़ एसडीपीओ अनुज उरांव व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विद्याशंकर जमे हैं। मृतक बाइक सवार की पहचान आयुष आनंद के रूप में हुई। वह बाइक से रांची की ओर से स्थानीय कांकेबार टायर मोड़ स्थित दुकान आ रहा था।