साहिबगंज में चर्चित रिबिका हत्याकांड में 64 दिन बाद मुख्य आरोपी मैनुल अंसारी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
रिबिका के 50 से अधिक टुकड़े किए गए थे। इस मामले में पुलिस रिबिका के पति दिलदार अंसारी समेत 10 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है। मैनुल अंसारी दिलदार अंसारी का मामा है। इसने हत्या और शव को ठिकाने लगाने के लिए 20 हजार रुपए लिए थे।
घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी मैनुल अंसारी फरार था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए गोड्डा जिले में भी छापेमारी कर रही थी। घटना के बाद आरोपी ने मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया था। यही वजह है कि पुलिस को उसे ट्रेस करने में परेशानी आ रही थी।
घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी मैनुल अंसारी दिल्ली पहुंचा। अपना मोबाइल फोन उसने घर में छोड़ दिया था। कोटला मुबारकपुर पहुंचकर वह मजदूरी करता था। इस बीच उसने दूसरा फोन खरीदा। पुलिस को उसके एक्टिव होने की जानकारी मिली। इस नए फोन को ट्रैक करके पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।