रांची: विवि की मबीबीएस फाइनल इयर के छात्र-छात्राओं की 3 मई से होने वाली परीक्षा नहीं होगी। कुलपति डा. कामिनी कुमार ने कहा कि रांची विवि की सभी आफलाइन परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। छात्र असमंजस में नहीं रहें। रिम्स प्रबंधन को भी इस संबंध में स्पष्ट कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार भी पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि अभी किसी भी तरह की आफलाइन परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएगी।
छात्र इंटर्न की ड्यूटी के लिए हैं तैयार
बीते 21 अप्रैल को रिम्स के एमबीबीएस के फाइनल इयर के छात्र-छात्राओं ने तीन मई से परीक्षा को लेकर रिम्स प्रबंधन के सामने विरोध जताया था। कारण, रिम्स प्रबंधन का कहना था कि फाइनल इयर की परीक्षा होनी जरूरी है। जब इस मामले की जानकारी रांची विवि प्रशासन को हुई तो उन्होंने रिम्स प्रबंधन को फोन कर स्पष्ट कर दिया कि अभी परीक्षा नहीं ली जाएगी। इधर, रिम्स प्रबंधन का मानना था कि फाइनल इयर के छात्र परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद इस कोरोना काल में उनके लिए उपयोगी होंगे।
इसलिए गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा हो। इस पर छात्रों का कहना है कि वे अभी भी इंटर्न की ड्यूटी करने के लिए तैयार हैं। वे सेवा से पीछे नहीं हट रहे हैं। लेकिन अभी कई छात्र कोरोना पाजिटिव हैं और कई के घर में लोग पाजिटिव हैं। ऐसे मेें परीक्षा होने पर सभी परीक्षा मेंं शामिल नहीं हो पाएंगे। एमबीबीएस फाइनल ईयर में कुल 150 छात्र हैं जिन्हें परीक्षा देनी है। छात्र ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे थे। इस पर रांची विवि ने स्पष्ट कर दिया है कि एमसीआइ के नियमानुसार परीक्षा जब भी होगी तो वह आफलाइन ही होगी।