रांची। रिम्स के डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर मरीज की जान बचा ली. बता दें कि मोरहाबादी के रहने वाले प्रीतम कुमार सिंह को बीते 7 अगस्त को कुछ लोगों ने गोली मार दी थी. उसे आनन-फानन में रिम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. डॉ. आरजी बाखला के यूनिट के डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी कर पेट में लगी गोली को बाहर निकाल दिया. मरीज की स्थिति गोली निकलने के बाद स्टेबल था. लेकिन नसों में चोट लगने के बाद सर्जरी से ठीक होने पर उसे न्यूरोसर्जरी विभाग शिफ्ट कर दिया गया. यहां डॉ. सीबी सहाय की देखरेख में इलाज शुरू हुआ. 18 अगस्त को जांच के क्रम में पता चला कि रोगी के शरीर के नाजुक हिस्सों में दो और गोली फंसी है. इससे मरीज की जान पर खतरा बना हुआ था.डॉ. सीबी सहाय के अनुसार दो गोली में एक गोली मरीज के कमर की हड्डी को चीरती हुई स्पाइनल कॉर्ड में फंस गई थी. जबकि दूसरी गोली छाती की हड्डी के पास फंसी थी. उन्होंने बताया कि डॉक्टर के सामने गंभीर चुनौती थी, क्योंकि स्पाइनल कॉर्ड से बुलेट निकालना काफी मुश्किल होता है.सर्जरी के दौरान पैर की ताकत खत्म होने के खतरे के साथ-साथ जान जाने का भी डर रहता है. धीरे-धीरे मरीज के पैर की ताकत भी खत्म होनी शुरू हो गई थी. इसलिए डॉक्टरों की टीम ने रिस्क लेते हुए ऑपरेशन कर गोली निकालने का मन बनाया. बुधवार को डॉ. सीबी सहाय के नेतृत्व में टीम ने इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया. दोनों गोली निकलने के बाद मरीज की स्थिति पहले से काफी बेहतर है.
Add A Comment