रिम्स में चिकित्सा अधीक्षक व चिकित्सा उपाधीक्षक पद के लिए वैकेंसी निकली है। रिम्स के डायरेक्टर कामेश्वर कामेश्वर प्रसाद के मुताबिक यह नियुक्ति साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी। दोनों के लिए दोनों पदों पर एक- एक अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी 22 फरवरी तक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। 22 फरवरी तक प्राप्त आवेदन के आधार पर ही इंटरव्यू के तिथि की घोषणा की जाएगी । चिकित्सा अधीक्षक के लिए अधिकतम उम्र सीमा 56 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि उपाधीक्षक के लिए 50 वर्ष तय है।
पीजी के बाद 10 साल का अनुभव अनिवार्य
कार्यानुभव की बात करें तो अधीक्षक के लिए पीजी के बाद अस्पताल प्रबंधन में 10 वर्षो का अनुभव होना चाहिए। इस पद में नियुक्ति 37400-67000 के साथ ग्रेड पे 10000 और एनपीए दी जाएगी। वहीं उपाधीक्षक के लिए किसी भी 500 बेडेड अस्पताल में पांच वर्षो का प्रबंधन अनुभव होना चाहिए। इस पद में नियुक्ति 37400-67000 के साथ ग्रेड पे 8700 और एनपीए दी जाएगी।