लातेहार: पलामू टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे राजधानी रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है. मामला शुक्रवार की शाम का है, जब छिपादोहर पूर्वी क्षेत्र के चुंगरु गांव अंतर्गत कोरवामड़ई जंगल में बाघ ने एक युवक पर हमला कर दिया. वन विभाग की 7 टीम को बाघ की तलाश में लगाया गया है. 7 टीम में 40 वनकर्मी हैं.
बताया जा है कि ग्रामीण महुआ चुनने को लेकर बड़काडीह जंगल गए हुए थे। छुपे बैठे बाघ ने उसके ऊपर हमला कर दिया। हमला करने पर उसके गर्दन में बाघ का पंजा लग पाया कि वह चीखने लगा चीख पुकार की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण लोग दौड़ पड़े। जिस पर बाघ फिर महिला पर हमला कर जंगल की ओर भाग गया।