लातेहार के बेंदी जंगल में सुरक्षा बल और प्रतिबंधित संगठन जेजे एमपी के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गये हैं। मुठभेड़ में पुलिस को 3 हथियार भी मिले हैं। लातेहार के बेंदी जंगल में सर्च अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच, शाम के तकरीबन चार बजे यह मुठभेड़ शुरू हुई है। लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है।
अभी भी जारी है सर्च अभियान
पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही थी, तभी अचानक नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और तीन नक्सलियों को मार गिराया। नक्सलियों के पास से दो इंसास राइफल और एक एसएलआर हथियार भी बरामद किये हैं। इलाके में अब भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान तेज
पूरे राज्य में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रखा है। नक्सलियों के कई ठिकानों पर सुरक्षा बलों ने भारी हथियार बरामद किये हैं। तीन सप्ताह पहले ही लातेहार में नक्सली संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी) के 5 लाख के इनामी कमांडर विराज गंझू उर्फ राकेश सहित 3 हार्डकोर नक्सलियों गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही थी। पुलिस को इस सर्च अभियान में बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों के अनुसार तीन नक्सली ढेर हुए तो कुछ मौके से भागने में सफल रहे हैं।