सजायाफ्ता लालू यादव की जमानत याचिका फिर से टल गई है. लालू की जमानत को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई. झारखंड हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई 19 फरवरी को निर्धारित की है. वहीं इस दौरान कोर्ट ने लालू प्रसाद की सजा अवधि को लेकर सत्यापित प्रति जमा करने का निर्देश दिया गया है. बता दें की दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत याचिका दर्ज थी. इसी जमानत याचिका की आज सुनवाई टल गई है.
लालू प्रसाद की ओर से अदालत में दलील दी गई कि उन्हें जो सजा दी गई है, उसकी आधी सजा उन्होंने काट ली है. उन्होंने 42 महीने की अवधि जेल में पूरा कर ली है, इसलिए उन्हें जमानत दे दी जाए.
3 मामलों में पहले ही मिल चुकी है जमानत
सीबीआई ने लालू प्रसाद की जमानत का विरोध किया है. सीबीआई के अनुसार लालू प्रसाद की आधी सजा अभी पूरी नहीं हुई है. चारा घोटाले के 4 मामलों में लालू प्रसाद यादव दोषी पाए गए हैं. इसमें देवघर से एक मामला, चाईबासा के दो मामले और दुमका के एक मामले में निचली अदालत से सजा दी थी. इसमें से 3 मामलों में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है. यह चौथा मामला है जिसमें जमानत मिलते ही वे जेल से रिहा हो जाएंगे.