रांची: शहर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को तोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास की जा रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एसएसपी सुरेंद्र झा की ओर से लगातार पहल की जा रही है. शहर में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दूसरे चरण का अनुपालन कराने को लेकर सख्ती बढ़ा दी गयी है. शहर में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है.
बता दें कि सुरक्षा सप्ताह के पहले चरण में एक हजार अतिरिक्त पुलिस बल तैनात थे. अब इसे बढ़ाकर दो हजार कर दिया गया है. राजधानी में 100 से अधिक जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के प्रावधान का अनुपालन सख्ती से कराएं. एसएसपी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को तोड़ना बहुत ही आवश्यक हो गया है. उन्होंने कहा कि लोगों की सूझबूझ से ही कोरोना वायरस पर काबू पाया जा सकता है. शहर के हर जगहों पर नियमित तौर पर चेकिंग भी की जाएगी. इसके अलावा रांची की ट्रैफिक पुलिस भी नियमित तौर पर चेकिंग अभियान चलाएगी.
एसएसपी ने कहा कि तीन बजे के बाद सड़क पर नजर आने वालों से उनके निकलने का कारण पूछा जाएगा. अनावश्यक सड़क पर निकलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. सभी थानेदारों और इलाके के डीएसपी को पूरी मुस्तैदी के साथ अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है. एसएसपी ने कहा कि शहरवासियों की सुरक्षा के लिये पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और रांची पुलिस किसी भी समस्या से निपटने के लिए सक्षम है.