कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में पकड़ा गया झारखंड का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया और उसे कानपुर नगर के सरसौल आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अभी इस बात की जांच ही कर रहा था कि युवक कानपुर देहात कैसे आया, इसी बीच आइसोलेशन वॉर्ड में युवक सेनेटाइजर पीकर जान देने की कोशिश कर दी। आत्मदाह की जानकारी पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया और वहां से फौरन काशीराम ट्रामा सेंटर युवक को लाया गया पर डाक्टरों ने जवाब दे दिया। इसके बाद हैलट अस्पताल में भर्ती किया गया जहां पर हालत गंभीर बनी हुई है।
कानपुर देहात जनपद के भोगनीपुर इलाके से दो दिन पहले झारखंड के भादोही साहेबगढ़ निवासी युवक को कोरोना संदिग्ध मामले में पकड़ा था। स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर उसकी जांच कराई तो युवक कोरोना पॉजिटिव निकला। पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे ने उसे फौरन देर रात कानपुर नगर के सरसौल स्थित सीएचसी के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया। आइसोलेशन वॉर्ड में युवक का अभी इलाज चल ही रहा था कि गुरुवार को युवक ने वहां पर रखे सेनेटाइजर को पीकर आत्मदाह का प्रयास कर दिया। उसकी हालत बिगड़ने पर डाक्टरों ने विभाग के आलाधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने युवक को फौरन कांशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां पर डाक्टरों ने हालत नाजुक होता देख जवाब दे दिया और मेडिकल कॉलेज से संबद्ध लाला लाजपत राय (हैलट) अस्पताल रेफर कर दिया। युवक का अब हैलट अस्पताल के कोविड-19 हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, पर उसकी स्थिति अभी भी खतरे में है। हैलट अस्पताल के सीएमएस प्रो. आरके मौर्या ने बताया कि सीएमओ व अपर निदेशक स्वास्थ्य के निर्देश पर संक्रमित युवक को कोविड-19 हॉस्पिटल के आइसोलेशन में भर्ती कराया गया है। विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम युवक का इलाज कर रही है और चार से पांच घंटे के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं सरसौल सीएचसी अधीक्षक एसएल वर्मा ने बताया कि युवक को मिर्गी का दौरा भी पड़ता है।
जांच में जुटा जिला प्रशासन
कानपुर देहात प्रशासन इस बात की जानकारी जुटाने में जुटा है कि झारखंड का युवक कानपुर देहात में इस लॉकडाउन के बीच कैसे आया। सूत्रों का कहना है कि युवक महाराष्ट्र में रहता था और झारखंड जा रहा था। लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पा रहा है कि अगर वह महाराष्ट्र में रहता था तो झारखंड न जाकर कानपुर देहात कैसे पहुंच गया। कानपुर देहात जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि यह पता किया जा रहा है कि भादोही साहेबगढ़ झारखंड का युवक कानपुर देहात में कब आया था और कहां पर रुका था। जानकारी होने पर जहां पर वह रुका था और जिसके संपर्क में रहा सभी की जांच कराई जाएगी।