आंध्र प्रदेश -विशाखापट्टनम में एक कंपनी में गैस लीक हो गई है जिसके बाद हाहाकार मच गया है. गैस लीक होने से एक बच्चे सहित अब तक आठ लोगों के मारे जाने खबर है. बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ सकती है. सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरें और वीडिया इस हादसे की भयावहता बताने के लिए काफी है. अभी भी पूरे शहर में अफरा तफरी मची है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि अभी हालात नियंत्रण में है. गैस के रिसाव को बंद कर दिया गया है. 2 से 2.5 किमी तक के एरिया को खाली करा लिया गया है.
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमें मौके पर तैनात हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह संयंत्र गोपालपट्नम इलाके में स्थित है. इस इलाके के लोगों ने आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, जी मचलाना और शरीर पर लाल चकत्ते पड़ने की शिकायत की. तस्वीरों में दिख रहा है कि इंसान के साथ जानवर भी इस गैस के शिकार हुए हैं. बताया जा रहा है कि किंग जॉर्ज अस्पताल में काफी लोगों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. टीवी चैनलों पर प्रसारित फुटेजो में लोग सड़कों पर बेहोश पड़े दिख रहे हैं.
रिपोर्टों में बताया गया है कि गैस रिसाव को काबू कर लिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैस रिसाव कांड पर अधिकारियों के साथ बैठक की है. उन्होंने ट्वीट किया मैं विशाखापत्तनम में सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं. वहीं, अमित शाह ने कहा कि विशाखापत्तनम में गैस रिसाव की घटना परेशान करने वाली है. हम निरंतर स्थिति पर नजर रख रहे हैं.