रांची : कोरोना महामारी में बेड की किल्लत को देखते हुए अटल स्मृति वेंडर मार्केट को तत्काल कोविड वार्ड में तब्दील करने का प्रस्ताव डिप्टी मेयर ने हेल्थ सेक्रेट्री अरुण सिंह को दिया है. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने अपने प्रस्ताव में लिखा है की मार्केट के 3 फ्लोर पूरी तरह से खाली है.
जहां पर ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड लगाकर तुरंत मरीजों का इलाज शुरू किया जा सकता है. चूंकि मार्केट इंफेक्शन को रोकने को लेकर बंद है तो किसी को इंफेक्शन होने की भी संभावना नहीं होगी. वहीं ऑक्सीजन वाले अधिक बेड होने से मरीजों को हॉस्पिटल्स के चक्कर नहीं लगाने होंगे.
लोगों को पहुंचने में दिक्कत नहीं होगी
शहर के बीचो-बीच स्थित वेंडर मार्केट में कोविड वार्ड बनाए जाने से लोगों को पहुंचने में दिक्कत नहीं होगी. जगह खाली है तो प्रशासन के लिए बेड लगाने के लिए भी ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी. मार्केट में बड़े-बड़े हॉल हैं और सुरक्षित जगह पर है. पूरे शहर से कोई भी इस सेंटर पर आसानी से पहुंच सकेगा.