रांची :उपायुक्त छवि रंजन ने कहा है कि शहरी क्षेत्र की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलंत टीकाकरण वाहन चलाया जायेगा.उपायुक्त ने जिले के सभी बीडीओ से अपने-अपने प्रखंड में आवश्यकतानुसार ऑन कॉल मोबाइल वैक्सीनेशन व्हीकल (चलंत टीकाकरण वाहन) हेतु अविलंब प्रस्ताव भेजने को कहा गया है ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे ग्रामीण जो वैक्सीनशन सेंटर पहुंचने में असमर्थ है उनका वैक्सीनेशन भी ससमय कराया जा सके.
वृद्ध, असहाय, दिव्यांग लोगों के लिए यह चलंत टीकाकरण वाहन ऑन कॉल उनके गांव में जाकर टीका लगाएगा. राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए वैक्सीनेशन जागरूकता से संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्रियों को प्रखंड तथा अंचल कार्यालय समेत सीएचसी, पी एच सी, टेस्टिंग सेंटर्स और वैक्सीनशन सेंटर्स पर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया है.