रांची(वीरेन्द्र रावत): नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 13 केतारी बगान में गुरुवार केतारी बगान रेलवे फाटक से लेकर केतारी बगान रोड नंबर 11 तक कच्ची सड़क का युवाओं ने श्रमदान कर सड़क मरम्मत किया। सड़क मरम्मत में वार्ड नंबर 13 की पार्षद पूनम देवी का भी साथ मिला। युवाओं ने पहले सांसद समय सेठ से फोन पर कच्ची सड़क मरम्मत के लिए मदद मांगी तो मदद के तौर पर आश्वासन मिला। इसके बाद सड़क मरम्मत का बेड़ा खुद केतारी बगान के युवाओं ने खुद उठाते हुए। मोहल्ले के लोगों से चंदा किया और खुद तीन दिनों तक श्रमदान कर सड़क मरम्मत कराई। फिलहाल सड़क पूरी तरह चलने लायक बनकर तैयार हो गया है। सड़क मरम्मत का कार्य युवा नेता राज रौशन की पहल से हुआ। राज रौशन ने कहां सड़क की स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया था। रोजाना रात में टेंपू, कार आदि कीचड़ में फांस जाया करता था, इसकी जानकारी किसी के माध्यम से हमें मिलती तो हम अपने दोस्तों के साथ जाकर टेंपू और कार धक्के देकर निकालते थे, रोज – रोज की परेशानी बन गई थी। उन्होंने कहा तीन दिनों तक केतारी बगान के दर्जनों युवाओं द्वारा श्रमदान करने पर अब सड़क चलने लायक हो गया है।
इन युवाओं ने की सड़क निर्माण में मदद: सड़क निर्माण के लिए कई घरों से दो – दो सौ रुपए लिया गया, कई ऐसे लोग भी थे जिसने 500 रुपए अपनी इच्छा से सड़क मरम्मत के लिए दिए। सड़क मरम्मत में राज रौशन, रवि सिंह, कौशिक कुमार, रमेश शर्मा, मोनू राउत, समर, उदय, रविन्द्र, सुमित सिंह, शिवजीत कुमार आदि ने अहम योगदान दिया।
पार्षद ने कहां युवाओं ने बनाई सड़क, सड़क पर जमने लगा पानी तो मैंने बना दिया नाली: वार्ड पार्षद पूनम देवी ने बताया कि केतारी बगान रेलवे फाटक से केतारी बगान रोड नंबर 11, 12, 13, 14 होते हुए मुंडागाढ़ा जाने वाली सड़क मरम्मत का काम युवाओं द्वारा श्रमदान कर पिछले कुछ दिनों से बनाया जा रहा है, पर सड़क मरम्मत के बाद भी बरसात और नाली का पानी सड़क पर बहने लगता था, जिसके सूचना पाकर मैंने तुरंत संज्ञान में मामला को लिया और जेसीबी की मदद से कच्ची नाली का अविलंब निर्माण कराया, ताकि नाली और बरसात का पानी नाली के द्वारा सही जगह पर चली जाए।