रांची : राज्य सरकार के सचिवालय कर्मचारी अब रोस्टर पर काम करेंगे. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सचिवालय में रोस्टर सिस्टम लागू कर दिया गया है. इस बाबत मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की ओर से आदेश पत्र जारी कर दिया गया है. इसमें कहा गया है की अवर सचिव और उसके ऊपर के अधिकारियों को सभी वर्किंग डे में कार्यालय आना होगा. जबकि अवर सचिव के नीचे के कर्मचारी रोस्टर में काम करेंगे. रोस्टर के आधार पर सचिवालय में 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति रहेगी.
50 फीसदी से अधिक कर्मचारियों को बुला सकते हैं, पर सामाजिक दूरी जरूरी
जारी पत्र में कहा गया है कि संबंधित विभाग के प्रमुख पब्लिक इंटरेस्ट के कामों को देखते हुए अपने विभाग में 50 फीसदी से अधिक कर्मचारियों को बुला सकते हैं. पर उन्हें सामाजिक दूरी का ख्याल रखना होगा. जो अधिकारी ऑफिस नहीं आयेंगे, घर से काम करेंगे उन्हें टेलीफोन पर कार्यालय के कामों को देखते हुए उपलब्ध रहना होगा.
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से करें बैठक
वहीं, दिव्यांग और वैसी महिलाकर्मी जो प्रेग्नेंट हैं, उन्हें अगले आदेश तक घर से काम करना है. जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी तरह की मीटिंग वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से की जाये. बहुत जरुरी न हो तो व्यक्तिगत मीटिंग से बचें.