पलामू के छतरपुर में NH-98 पर सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। सभी बिहार औरंगाबाद जिले के नबीनगर के रहने वाले थे। कार सवार 55 साल के संजय प्रसाद अपनी बेटी का तिलक चढ़ाने के लिए पलामू के डालटनगंज आए थे। यहां से लौटने के दौरान गुरुवार रात करीब दो बजे उनकी ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
मृतकों की पहचान लड़की के पिता संजय प्रसाद, लड़की के फूफा 45 साल के सरयू प्रसाद, 55 साल के उमेश साव और जीजा 50 साल के उमेश प्रसाद के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, ट्रक पिछले पांच दिनों से सड़क किनारे खड़ी है। प्रशासन से इसकी शिकायत भी की गई है।
कार की बॉडी काट कर निकाला गया शव
हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल लोगों को पुलिस ने एंबुलेंस से छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद दो लोगों के शव कार में बुरी तरह से फंस गया था। गैस कटर से कार का काटकर दोनों शव को निकाला गया।