राजधानी में बुधवार को सड़क दुर्घटना में सिक्योरिटी गार्ड की मौत ने अब एक नया रूप ले लिया है। जांच के दौरान सिक्योरिटी गार्ड दीपक के पॉकेट से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि वह आत्महत्या कर रहा है। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसकी मौत का कारण सड़क हादसा है।
दरअसल बुधवार शाम को कोकर के खोरहाटोली स्थित चड्डा पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में दीपक की मौत हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दीपक कोकर चौक से कांटाटोली की तरफ साइकिल से जा रहा था। उसी दौरान पेट्रोल पंप से एक ऑटो निकल रही थी। ऑटो से बचने के चक्कर में वह गिर गया। इस बीच कोकर की ओर से तेज गति से आ रही ट्रक ने उसे कुचल दिया। दीपक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया- जांच के बाद ही होगा स्पष्ट
सदर थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि वह सिक्योरिटी गार्ड था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान उसके पॉकेट से सुसाइड नोट मिला है। वह नोट कितना पुराना है, इसकी कोई जानकारी फिलहाल नहीं है। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दीपक मूल रूप से बंगाल का रहने वाला था। उसके परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
सुसाइड नोट में नहीं लिखी गई है पूरी बातें
सुसाइड नोट में पूरी बातें नहीं लिखी गई है। उसमें लिखा है कि मां प्रणाम, मुझे नौकरी नहीं मिल रही है, इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं। दोबारा प्रणाम लिखकर लिखा गया है कि मां… खड़गपुर में जीजा जी का घर है। इसके बाद नोट में कुछ भी नहीं लिखा है। पुलिस सुसाइड नोट किसी को देने से देने से इंकार कर रही है।