जमशेदपुर. जमशेदपुर अक्षेस के अलावा सिटी एसपी सुभाष जाट ने शहर के कुछ बाजारों को बंद करने की अनुशंसा डीसी से की थी। इसके आधार पर रविवार को बिष्टुपुर कमानी सेंटर, साकची टैंक रोड व संजय मार्केट को प्रशासन ने बंद करा दिया है। शहर के अन्य 18 बाजारों को बंद करने का आदेश सोमवार को जारी किया जाएगा।
शहरी इलाके में स्थित 21 बाजारों को बंद करने का फैसला लिया गया है। 15 जुलाई तक ये सभी बाजार बंद रहेंगे और इस दौरान अगर कोई दुकानें खुलती हैं ताे दुकानदार पर डीएम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बंद से दवा दुकान, खाद्य सामग्री की दुकान, सब्जी दुकान व फल दुकान को मुक्त रखा गया है।
साथ ही होम डिलीवरी करने वाले होटल का संचालन भी सामान्य तरीके से होगा। ठेला व फुटपाथ पर खाद्य सामग्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिन दुकानों को बंद से मुक्त रखा गया, उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा अन्यथा इनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश इंसींडेंट कमांडर व थाना प्रभारी को दी गई है। शहर में हो रहे कोरोना विस्फोट के रोकने के लिए प्रशासन ने यह फैसला लिया है। इस संबंध में डीसी आज आदेश जारी करेंगे। इधर, रविवार को बिरसानगर संडे मार्केट, सिदगाेड़ा, मानगाे के डिमना, एमजीएम काॅलेज, साेनारी व कदमा समेत अन्य इलाकाें में सब्जी बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। सब्जी बाजार काे सैनेटाइज किया। जेएनएसी ने रविवार की सुबह छह बजे सैनेटाइज किया।
यह बाजार नहीं खुलेंगे
बड़े बाजार: सोनारी गुदड़ी बाजार, बारीडीह बाजार, साकची स्थित संजय व शालिनी मार्केट, साकची टैंक रोड, साकची स्ट्रेट माइल रोड, कदमा बाजार, सिदगोड़ा बाजार, बिष्टुपुर कमानी सेंटर व अमर मार्केट।
जुगसलाई नप स्टेशन रोड बाजार, बाटा चौक से बागबेड़ा नाला तक और नया बाजार।
जमशेदपुर अंचल,परसुडीह बाजार, बागबेड़ा बाजार और छोटा गोविंदपुर बाजार।
मानगो नगर निगम: डिमना चौक से एमजीएम अस्पताल चौक, मानगो चौक से डिमना चौक, मानगो चौक से न्यू पुरूलिया रोड चेपा पुल तक व मानगो चौक से ओल्ड पुरूलिया रोड पारडीह चौक तक।