लोहरदगा: सोमवार की अहले सुबह मौत बनकर एक हाथी लोहरदगा के भंडरा लड़ाई टंगरा गांव में आया और 3 लोगों को पटक कर मार डाला । हाथी के हमले में लालमन महतो 60 वर्ष ,नेहा कुमारी 18 वर्ष एवं झालो उरांव 27 वर्ष की मौत हो गई है । हाथी आने के बाद हुई घटना से प्रभावित गांव एवं आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है । इस घटना के बाद हाथी गांव के बगल में स्थित झाड़ी नुमा पतरा में रुका रहा । घटना के बाद आसपास के गांव के लोग भारी संख्या में जमा हो गए । भंडारा बी डी ओ, सीओ, थाना प्रभारी गौतम कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । वन विभाग के कर्मी किशोर नंद कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया । घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि हाथी अहले सुबह 5बजे के आसपास गांव में पहुंचा । सुबह में कुहासा होने के कारण विजिबिलिटी कम थी जिसके कारण हाथी लोगों को नजर नही आ रहा था । हाथी द्वारा लोगो को कुचले जाने के क्रम में हाथी के चिघाड़ने की आवाज को समझ पाते तब तक हाथी तीन लोगों को मौत के घाट उतार चुका था । सुबह में गांव के लोग नित्य क्रिया के लिए घरों से बाहर निकले थे ।
Add A Comment