वैक्सीनेशन को लेकर अच्छी खबर है। सरकार अगले 10 दिन में वैक्सीनेशन शुरू कर सकती है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा कि ड्राई रन से मिले डेटा के आधार पर सरकार 10 दिन के भीतर टीकाकरण शुरू करने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि उनका डेटा पहले ही को-विन वैक्सीन डिलिवरी मैनेजमेंट सिस्टम में फीड कर लिया गया है।
भूषण ने बताया कि देश में 4 प्राइमरी वैक्सीन स्टोर बनाए गए हैं। ये करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में हैं। इसके अलावा देशभर में 37 वैक्सीन स्टोर हैं। यहीं पर वैक्सीन को स्टोर किया जाएगा और आगे इनका वितरण होगा।
देश में संक्रमितों के आंकड़ों में बड़ी गिरावट
वैक्सीनेशन के अलावा कोरोना के केसों को लेकर भी अच्छी खबर है। देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में सिर्फ 16 हजार 278 नए संक्रमितों की पहचान हुई, जबकि 29 हजार 209 मरीज ठीक हो गए। 200 लोगों की मौत हुई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 13 हजार 140 की कमी आई। 16 दिसंबर के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है। तब 15 हजार 569 एक्टिव केस कम हुए थे।
देश में अब तक 1.03 करोड़ संक्रमितों की पहचान हो चुकी है। इनमें से 99.75 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.49 लाख लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।