रांची : सरना धर्म प्रार्थना सभा, भारत ने ऑनलाइन बैठक कर निर्णय लिया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरना प्रार्थना सभा के सभी कार्यक्रम 10 मई तक स्थगित किये जाते हैं. इसके साथ ही यह निर्देश भी जारी किया गया है कि विवाह समारोह वर पक्ष के पंच और वधू पक्ष के पंच की उपस्थिति में कराये जायें. चुमावन व सराती के कार्यक्रम अभी नहीं किये जायें और जिन्हें आमंत्रण पत्र दिया गया है, उन्हें फोन कर कार्यक्रम में आने से मना करें, ताकि भीड़ न हो. कोरोना का संक्रमण कम होने पर बाद में अपनी सुविधा के अनुसार तिथि तय कर चुमावन व सराती के कार्यक्रम कर सकते हैं.
बैठक में थे शामिल :
ऑनलाइन बैठक में सरना धर्म प्रार्थना सभा,भारत के राष्ट्रीय सरना धर्मगुरु जयपाल उरांव, प्रदेश सरना धर्मगुरु राजेश लिंडा, राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मअगुआ नीरज मुंडा, राष्ट्रीय महासचिव धर्मअगुआ डॉ प्रवीण उरांव, राष्ट्रीय सचिव धर्मअगुआ सोमे उरांव, राष्ट्रीय सलाहकार धर्मअगुआ जलेश्वर उरांव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बिरसा उरांव, धर्म अगुआ गयना कच्छप, धर्म अगुआ चंद्रदेव बलमुचु ,धर्म अगुआ अजीत उरांव, धर्म अगुआ अमित गाड़ी, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष धर्म अगुआ माघी उरांव शामिल थे.