जामताड़ा : साइबर ठगों ने क्राइम करने का तरीका बदल दिया है. साइबर ठगों ने अब केबीसी के तहत लाटरी के नाम पर लोगों को मैसेज भेजना शुरू किया है. इसमें केबीसी के अमिताभ बच्चन के फ़ोटो के साथ लाटरी नंबर भेज कर लोगों को कॉल करने की बात कही जाती है. काल करने पर लोगों से उनके अकाउंट की जानकारी ली जाती है. फिर उनके अकाउंट से रकम उड़ा ली जाती है.
क्या है मैसेज में
इसी तरह का एक मैसेज जिले के कुंडहित थाना पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी के मोबाइल नंबर पर भेजा गया. मैसेज में 25 लाख का इनाम जीतने की बात कही गयी है. इसमें मुंबई स्टेट बैंक के मैनेजर राणा प्रताप सिंह का व्हाट्सएप नंबर भी है. ठगी के लिए उनसे बात करने का निर्देश दिया गया है. जबकि युवती ने कभी इस तरह की प्रतियोगिता में भाग ही नहीं लिया है.
इस मैसेज में विभिन्न मोबाइल कंपनियों द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में लकी ड्रा में 25 लाख जीतने की बात कही गयी है.पुलिस इंस्पेक्टर देवेश भगत ने लोगों को ऐसे मैसेज से सावधान रहने की अपील की है. कहा कि कॉल करने के बाद लोग 25 लाख की लालच में कई अपने अकाउंट की जानकारी दे देते हैं. इसके बाद उनके अकाउंट से पैसे उड़ा लिये जाते हैं.