साहिबगंज जिले के उधवा अंचल अधिकारी (सीओ) विक्रम महली का शव सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में उनके किराए के आवास में मिला है। महली राजमहल में किराए पर अंजनी नंदन चौरसिया उर्फ मुन्ना बाबू के मकान में रहते थे। देर रात अज्ञात कारणों से मौत का अनुमान लगाया जा रहा है। सोमवार की सुबह घटना का खुलासा तब हुआ जब घर में काम करनेवाली नौकरानी आई। उसने घर को अंदर से बंद देखकर उनकी गाड़ी के चालक मनोज मंडल को इसकी सूचना दी।
मनोज मंडल वह वहां पहुंचा और खिड़की से झांक कर देखा तो महली फर्श पर गिरे हुए थे। उसने खिड़की से चेहरे पर पानी का छिड़काव किया, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद मकान मालिक व अन्य लोगों को सूचना दी। पास में ही रहनेवाले कार्यपालक दंडाधिकारी विशाल पांडेय व थाना प्रभारी प्रणित पटेल वहां पहुंचे और दरवाजे को तोड़कर अंदर गए।
पदाधिकारियों ने तत्काल राजमहल अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उदय टुडू को बुलाया । उन्होंने जांच के बाद सीओ विक्रम महली को मृत घोषित कर दिया।
नौ मार्च 2021 को उनकी पोस्टिंग उधवा में हुई थी। मूलत: वह रांची में केतारी बागान, चुटिया के रहनेवाले थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।