रांची : प्रवर्तन निदेशालय ने साहिबगंज के पत्थर व्यवसायी बच्चू यादव को ईडी कोर्ट में शुक्रवार को पेश किया. इस दौरान कोर्ट ने छह दिनों रिमांड दिया है. हालांकि, ईडी ने बच्चू यादव को 10 दिनों के रिमांड की मांग कोर्ट से की थी. बच्चू यादव की रिमांड अवधि कल से शुरू होगी. शुक्रवार को बच्चू यादव जेल में रहेगा. मालूम हो कि गुरुवार को ईडी ने बच्चू यादव को गिरफ्तार किया था. इससे पहले ईडी ने बच्चू यादव से अवैध खनन, खनन पट्टा और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर चुकी है.
बच्चू के घर से मिले हैं कई अहम दस्तावेज
बता दें कि पिछले दिनों साहिबगंज स्थित बच्चू यादव के घर से ईडी को छापामारी के दौरान कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं. इस दौरान रुपये भी मिले थे. वहीं, बच्चू यादव ने मां की बीमारी के इलाज के नाम पर ईडी से समय की मांग की थी. वहीं, ईडी ने दो बार नोटिस जारी किया था. इसके बावजूद रांची के ईडी ऑफिस में नहीं आने पर गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है.