स्वास्थ्य कारणों से दो बार समन के बावजूद ईडी दफ्तर नहीं आ पाये थे पंकज मिश्रा
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा मंगलवार को रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। पंकज मिश्रा से ईडी के अधिकारी संताल परगना में संचाचित पत्थर खनन और गंगा नदी के माध्यम से अवैध परिवहन से जुड़े मसले पर पूछताछ हो सकती होगी।
पंकज मिश्रा मंगलवार को करीब 11 बजे रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे। सफेद शर्ट पहनकर ईडी ऑफिस पहुंचे पंकज मिश्रा पूरी तरह से स्वस्थ नजर आये और कार्यालय के अंदर पहुंचने के पहले उनके चेहरे पर मुस्कान दिखी। वे अपने साथ एक थैले में कुछ कागजात भी लेकर ईडी दफ्तर पहुंचे है। इससे पहले पंकज मिश्रा को ईडी ने 12 जुलाई और फिर 15 जुलाई को ही समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय नहीं पहुंच पाये थे। पंकज मिश्रा 11 जुलाई की रात को साहिबगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गये थे, बाद में वे आसनसोल के एक अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे थे।
ईडी की टीम अवैध खनन से जुड़े इस मामले में पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव से भी तीन दिनों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा मनी लाउंड्रिंग से जुडत्रे इस मामले में ईडी ने बच्चू यादव और निमाई सिल से भी पूछताछ कर चुकी है। अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों से 11.88 करोड़ रुपये नकद जमा को ईडी ने जब्त कर लिया है। इससे पहले 8 जुलाई को ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर तलाषी थी ली थी और कई दस्तावेज के साथ करीब 5.34करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की गयी थी। इस तलाशी के दौरान एक स्थान से पांच अवैध बंदूक और कारतूस भी जब्त किये गये थे।