फगवाड़ा: कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने 26 अप्रैल को पंजाब के फगवाड़ा स्थित क्लब कबाना रिजॉर्ट में पारंपरिक अंदाज में शादी रचाई थी. मगर पारंपरिक ढंग से रचाई गई दोनों की ये शादी अब विवादों में आ गई है और न्यूली मैरिड कपल के लिए मुसीबत का सबब बन गई है. कई सालों तक एक दूसरे को डेट करनेवाले सुगंधा और संकेत की शादी का एक वीडियो हाल ही में काफी वायरल हुआ था जिसमें कोविड-19 के नियमों के अनुसार तय की गई सीमा से अधिक लोग इस शादी में दिखाई दे रहे हैं. शादी का यही वीडियो दोनों के लिए मुसीबत बन गया है.
स्थानीय पुलिस ने नियमों के उल्लंघन के चलते आपदा प्रबंधन कानून और भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने न सिर्फ दुल्हन सुगंधा और दूल्हे संकेत के खिलाफ मामला दर्ज किया है बल्कि जिस रिजॉर्ट में यह शादी हुई है, उसके पूरे प्रबंधन और शादी में शरीक होने वाले तमाम लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.
सुगंधा मिश्रा की मैनेजर ने कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन पर आरोपों पर सफाई देते हुए कहा, ‘दूल्हा और दुल्हन की तरफ से 20-20 लोगों के शादी में शरीक होने की इजाजत हमने स्थानीय पुलिस से ली थी और 40 लोग ही इस शादी में शरीक हुए थे. शादी में इस बात का पूरा ख्याल रखा गया था कि कोरोना के किसी नियम का उल्लंघन न हो. शादी में सीमा से अधिक लोगों के शामिल होने की खबर गलत है.’
सुगंधा ने संकेत से शादी से पहले दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अपनी शादी बड़े ही धूमधाम से करना चाहती हैं मगर कोरोना के चलते वे ऐसा नहीं कर पाएंगी और इस शादी में दोनों परिवारों से जुड़े चुनिंदा व करीबी लोग ही शरीक हो पाएंगे.