सुप्रीम कोर्ट ने एनडीए में अब लड़कियों के दाखिले की मंजूरी दे दी गई है. सुप्रीम कोर्ट के एक बड़े फैसले के बाद अब लड़कियां भी एनडीए की दाखिला परीक्षा में बैठ सकती है. बता दें आने वाले 8 सितंबर को एनडीए की प्रवेश परीक्षा हो रही है.
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लड़कियों के परीक्षा में शामिल होने पर सहमति जता दी है. बता दें, इससे पहले लड़कियों को नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा में शामिल होने की इजाजत नहीं थी.
बता दें, इससे पहले पीएम मोदी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, देश के सैनिक स्कूलों में अब लड़कियों को भी प्रवेश मिलेगा. इससे पहले सैनिक स्कूलों में केवल लड़कों को ही एडमिशन मिलता था. लेकिन पीएम मोदी के इस फैसले के बाद लड़कियां भी सैनिक स्कूल में दाखिला ले सकेंगी
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से ये बात कही थी. इस दौरान पीएम मोदी ने ये भी कहा थी कि, ये देश के लिए गौरव की बात है कि शिक्षा हो या खेल,परीक्षा हो या ओलपिंक का मेडल,बेटियां आज बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं.भारत की बेटियां अपनी जगह बनाने को लेकर खासी उत्साहित हैं.