झारखंड पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर रही है। पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिरियाबेड़ा गांव के पास नक्सलियों का कैंप मिला है। कैंप को पुलिस ध्वस्त कर दिया। यहां से पुलिस को बम बनाने की सामग्री, बंदूक, नक्सली साहित्य जैसी कई अहम चीजें बरामद हुई हैं।
एसपी आशुतोष शेखर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 23 नवंबर को हमें सूत्रों से जानकारी मिली थी कि चिरियाबेड़ा गांव के आसपास नक्सलियों ने विस्फोटक और हथियार हैं। हमने इलाके में तलाशी अभियान तेज किया और हमें हथियार औऱ बम बनाने का सामान बरामद हुआ है। जिला बल, जगुआर, कोबरा की 209 बटालियन, सीआरपीएफ के 60 व 197 बटालियन का संयुक्त अभियान शुरू किया गया.
नक्सलियों को जैसे ही यह सूचना मिली की सुरक्षा बलों ने अभियान तेज कर दिया। नक्सली कैंप छोड़कर भाग गये। पूरे इलाके में अभी भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जवानों ने अस्थायी कैंप ध्वस्त कर दिया. वहीं जमीन के नीचे छिपाकर रखे विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किया गया है। कर लिया. अभियान में शामिल बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को मौके पर नष्ट कर दिया.