धनबाद : कोरोना महामारी के बीच सेल प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले का प्रत्यक्ष लाभ सेल कर्मियों को नौ जुलाई से अगले एक साल यानी आठ जुलाई 2022 तक के लिए मिलेगा.
सेल प्रबंधन ने मेडिक्लेम योजना 2021 में बदलाव कर बीमा की राशि को चार लाख से बढ़ाकर आठ लाख रुपये कर दिया है. इसमें चार लाख रुपये पति तो चार लाख का बीमा कवरेज पत्नी के लिए निर्धारित किया गया है. यह राशि उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मिलेगी, जिसका सारा खर्च कंपनी प्रबंधन वहन करेगा.
बताते चलें कि सेल प्रबंधन की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है. बैठक में सेल कॉरपोरेट ऑफिस के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी कार्मिक रंजन कुमार, उप महाप्रबंधक एस सिद्दीकी, सेफी चेयरमैन एनके बंछोर, पूर्व सेफी महासचिव बख्शी केपी प्रसाद, एनके सामंत राय, उदय गुप्ता, विजय कुमार सहाय, पी चिन्तैया सहित सभी इस्पात संयंत्र के लगभग 30 अधिकारी मौजूद थे.
एक साल के लिए होगा प्रभावीः
यह योजना अगले साल आठ जुलाई तक एक साल के लिए प्रभावी रहेगी. सेल मेडीक्लेम योजना में बदलाव को लेकर सेफी की ओर से साल 2011 से ही मांग उठायी जा रही थी.
जानिए क्या है सेल मेडीक्लेम योजना की नयी शर्तेः
- सेल मेडीक्लेम योजना नौ जुलाई 2020 से आठ जुलाई 2022 तक प्रभावी होगी.
- पति व पत्नी का मेडिकल कवरेज चार के बजाय आठ लाख होगा.
- प्रीमियम की राशि पूर्व की तरह ही होगी. इसमें कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है.
- संयंत्रकर्मी जिस माह में सेवानिवृत्त होंगे, उन्हें पूरे वर्ष के बजाय उसी माह से प्रीमियम का भुगतान करना होगा.
- 80 वर्ष से ऊपर के कर्मी व उनकी पत्नी को नहीं देना होगा प्रीमियम, मात्र 100 रुपये लगेगा निबंधन शुल्क.
- आंख के ऑपरेशन का शुल्क निर्धारित, एक आंख के लिए 15 हजार दोनों आंख के 25 हजार रुपये मिलेंगे.
- हॉर्निया के ऑपरेशन पर 40 हजार तथा अपेंडिस के ऑपरेशन पर मिलेगा 45 हजार का शुल्क.
- जीवन रक्षक दवा सुई इत्यादि पर मिलेगा एक लाख रुपये तक का प्रतिपूर्ति शुल्क