वेब सीरीज तांडव का अब झारखंड में भी विरोध शुरू हो गया है। धर्मगुरु स्वामी दिव्यानंद महाराज ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस सीरीज से आपत्तिजनक सीन को नहीं काटा गया तो रांची में भी तांडव होगा। उन्होंने कहा कि फिल्म के माध्यम से भारतीय हिंदू सनातन संस्कृति का बार-बार मजाक उड़ाने की चेष्टा की जा रही है। हिंदुओं, पंडितों, साधु-संतों को हमेशा कॉमेडी के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। इसके अलावा देवी-देवताओं का मूल स्वरूप बिगाड़ कर उनके रूप को परिवर्तित कर प्रस्तुत किया जा रहा है, जिससे हिंदू समाज आहत है।
सीरीज में श्रीराम पर गलत टिप्पणी की गई है
वेब सीरीज तांडव में जिस प्रकार भगवान शिव को दर्शाया गया है, कोई भी हिंदू इसे देखकर आहत हो जायेगा। भगवान श्रीराम के बारे में गलत टिप्पणी की गई है, जबकि भगवान श्री राम मर्यादा, सहनशीलता, सहिष्णुता, नीति और मर्यादा के साक्षात उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि महादेव के स्वरूप को बिगाड़ कर चेहरे के ऊपर में क्रॉस चिन्ह लगाकर इनके परिधान को बुरी तरह बिगाड़ कर प्रस्तुत किया गया है।