बंगाल: पश्चितम बंगाल चुनाव में तीसरी बार अपनी श्रेष्ठtता सिद्ध करने वाली TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक और बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने जनता से किए गए अपने वादों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. इसी के तहत गुरुवार को राज्य मंत्रीमंडल की बैठक में स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड स्कीम को मंजूरी दे दी गई. इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इसका वादा किया था. उन्होंने बताया कि राज्य में स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना 30 जून को लॉन्च की जाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि 10वीं कक्षा या उससे ऊपर के छात्र उच्च अध्ययन के लिए बहुत कम ब्याज पर 10 लाख रुपये तक का सॉफ्ट लोन ले सकते हैं. जो भी लोग पश्चिम बंगाल में 10 साल से रह रहे हैं वे इस योजना का लाभ उठा सकतें है. गौरतलब है कि भारत या विदेश में अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, डॉक्टरेट और पोस्ट-डॉक्टरल स्टडी के लिए लोन लिया जा सकेगा.
15 साल का मिलेगा समय
उन्होंने आगे कहा कि 40 वर्ष की आयु तक इस स्कीम का लाभ उठाया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा, ” नौकरी मिल जाने के बाद लोन लेने वाले छात्र को कर्ज चुकाने के लिए पंद्रह साल का समय दिया जाएगा.” लोन को प्राप्त करना काफी सरल प्रक्रिया होगी. इस कार्ड को ऑनलाइन भी लिया जा सकेगा. गौरतलब है कि इससे पहले ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादे के मुताबिक किसानो के लिए कृषक बंधु योजना के तहत सालाना 10 हजार रुपये देने की योजना भी शुरू की है.