रांची। रांची के कांके रोड में हुई दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों के निधन को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के महाप्रबंधक पी.के.श्रीवास्तव का लगभग 2 घंटे घेराव किया।
कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा कांके रोड की घटना बिजली विभाग की लापरवाही एवं घोर अकर्मण्यता की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है, परिवार वालों ने घर के ऊपर से तार हटाने का कई बार अनुरोध किया था लेकिन विभाग ने समय रहते कारवाई की होती तो आज इतना बड़ा हादसा नहीं हुआ होता। बिजली विभाग की लापरवाही से पूरे परिवार का सबकुछ बिखर गया है,हंसता खेलता परिवार के घर हर तरफ चीख और मातम पसरा हुआ है और बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी मरहम लगाने तक नहीं पहुंचा है।
प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड से मांग किया है कि पीड़ित परिवार को दो करोड़ मुआवजा दिया जाए और एक मात्र बचे पुत्र को सरकारी नौकरी दी जाए।इस दर्दनाक घटना की जिम्मेदारी तय करते हुए स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ अपराधिक मुकदमे दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाए। कांग्रेस नेता आलोक दूबे ने महाप्रबंधक के माध्यम से बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से आग्रह किया है कि बड़े अधिकारीगण पीड़ित परिवार के घर जाएं और मरहम लगाने का काम करें। कांग्रेस नेता ने कहा कि तीन मीटर छोड़कर घर बनाने की नसीहत देने वाले अधिकारियों को ये समझ में आना चाहिए कि हाइटेंशन तार कवर हो,पूरे शहर के कई इलाके में झूलते तार हर दिन दुर्घटना को निमंत्रण देते हैं और घटना हो जाने के बाद बिजली विभाग तमाशा देखती है। लोग जमीन खरीद रहे आसमान नहीं खरीद रहे हैं, वही हर तरफ जमीन के अंदर भी तार के जाल बिछाए हुए हैं तो फिर जमीन में भी लोग घर नहीं बना सकते,इस तरह के अविवेकपूर्ण व्यक्तव्य से बिजली विभाग अपनी लापरवाही से बच नहीं सकती। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही का जीता जागता उदाहरण है कांके की घटना, जिसने पूरी मानवता को झकझोर कर रख दिया है और पूरी व्यवस्था को तार तार कर दिया है, इस हादसे को यूं खामोशी से बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
बिजली विभाग के महाप्रबंधक ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि 72 घंटे के अंदर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।
कांग्रेस नेता आलोक दूबे ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि पीड़ित परिवार के साथ इंसाफ किया जाए क्योंकि बिजली विभाग की लापरवाही से हर दिन राज्य के किसी न किसी कोने में दुर्घटना होती है और लोगों की जान जाती है।परे शहर में गड्ढे कोड़कर छोड़ दिए जाते हैं, ग्यारह हजार हाइटेंशन तार की वजह से कल ही बोकारो में भी एक आदमी की मौत हो गई है जबकि दो लोग बुरी तरह से जख्मी हैं।इस तरह की दुर्घटना को रोकने के लिए कठोरतम फैसले लेने की जरूरत है। कांग्रेस नेता ने कहा मुख्यमंत्री से मिलने के लिए प्रयास कर रहा हूं।
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता फिरोज रिजवी मुन्ना,कुमुद रंजन,रीतेश थापा, पप्पू पासवान,सुनील तिर्की, प्रमोद एक्का, मनीष कुमार मुख्य रूप से शामिल थे।