हावड़ा-नई दिल्ली रेलखंड पर गुरपा स्टेशन के चंद दिनों पूर्व भीषण ट्रेन हादसा हुआ था। इस हादसे के 55 घंटे बाद इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है, लेकिन अभी डाउन लाइन से ही ट्रेनें गुजर रही हैं। अप लाइन को ठीक करने की कवायद जारी है। रेलवे ने कहा है कि जल्द ही अप लाइन से भी ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके बाद यातायात पूरी तरह से सामान्य हो जाएगा। रेलवे ने कहा है कि कोडरमा-गया रेलखंड स्थित गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी के 53 डिब्बे बेपटरी हो गए थे। तकरीबन 55 घंटे बाद डाउन लाइन को परिचालन के लिए दुरुस्त कर लिया गया है।
डाउन लाइन पर ट्रेन चलाकर किया गया परीक्षण
शुक्रवार दोपहर 1 बजे के बाद हावड़ा नई दिल्ली रूट के डाउन लाइन पर मालगाड़ी काे गुरपा स्टेशन से लेकर गझंड़ी तक ट्रायल के तौर पर चलाया गया। अभियंताओं ने बताया कि ट्रैक पूरी तरह से दुरुस्त हो गया है। सुरक्षित तरीके से अब ट्रेनों का परिचालन हो सकता है। यानी अभियंताओं ने डाउन लाइन से ट्रेन परिचालन की अनुमति प्रदान कर दी है। वहीं, अभी भी अप लाइन पर मरम्मत कार्य जारी है। कहा गया है कि जल्द से जल्द इस मार्ग को भी दुरुस्त कर लिया जाएगा। बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी ट्रैक को ठीक करने में जुटे हुए हैं।