हिंदू नववर्ष उपलक्ष्य पर 21 मार्च की दोपहर संपूर्ण हिन्दू समाज की ओर से चक्रधरपुर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसके तैयारी शुरू हो गई है. सोमवार को सोनुआ बस स्टैंड हनुमान मंदिर से प्रचार गाड़ी को रवाना किया गया, जो लोगों को जागरूक करेंगे. यह गाड़ी शहर के विभिन्न वार्डों में हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जा रही शोभायात्रा को लेकर प्रचार करेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ जे जे षाड़ंगी ने कहा कि आगामी 22 मार्च को हिंदू नववर्ष है. जिसको लेकर चक्रधरपुर शहर भगवा झंडा लगाए जाएंगे.
वहीं 21 मार्च की दोपहर तीन बजे पोटका स्थित शिव मंदिर से मारवाड़ी हाई स्कूल स्टेडियम तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. वहीं संध्या आरती के बाद कार्यक्रम संपन्न होगा. जिसको लेकर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक के साथ प्रचार गाड़ी से प्रचार प्रसार किए जा रहे हैं.
शहर के विभिन्न वार्डों में प्रचार के लिए विधिवत पूजा अर्चना के बाद गाड़ी को रवाना किया गया। वहीं विहिप जिला मंत्री गोनू जयसवाल ने कहा कि 15 मार्च से ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रचार प्रसार शुरु होगा. इतना ही नहीं शहर में घर घर भगवान झंडा लगाया जाएगा. प्रचार वाहन को विहिप जिलाध्यक्ष डॉ जेजे षाड़ंगी, जिला मंत्री गोनू जयसवाल, कुंज बिहारी मिश्र, झामुमो नेता दिनेश जेना, रवि कुमार, साहिल पांडेय, सीताराम दास, छोटू ठाकुर आदि द्वारा झंडा दिखा कर किया गया.