रांची: राजधानी में कोरोना संकट को देख हेमंत सोरेन सरकार के आदेश के बाद नगर विकास विभाग ने निगम को करीब 11.80 करोड़ रूपये की आर्थिक मदद दी है. यह मदद तीन श्रेणियों में दी गयी है. यह मदद वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए है. गत मंगलवार को रांची नगर निगम को नागरिक सुविधा मद से करीब 11.80 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है. वहीं पेयजल संकट के लिए करीब 44.56 लाख रूपये की अतिरिक्त मदद भी दी जा रही है.
वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत विभाग ने राज्य के कुल 8 शहरी निकायों को नागरिक सुविधा मद अंतर्गत TSP प्रक्षेत्र से कुल 21.15 करोड़ रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत की है. इसमें रांची नगर निगम को 10.85 (10,85,24,871) करोड़ रुपये दिये गये हैं.
वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्य के 17 शहरी स्थानीय निकायों को नागरिक सुविधा मद अंतर्गत SCSP प्रक्षेत्र से कुल 3.33 करोड़ रूपये की राशि दी गयी है. इसमें निगम को 51.78 (51,78,225) लाख रुपये दिये गये हैं.
ये भी पढ़े
http://ksnewsupdates.com/national/53-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%89%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%ad%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%87%e0%a4%b0/